रायपुर/बीजापुर , जनवरी 26 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर रविवार को अलग-अलग स्थानों पर शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) के फटने से 12 जवान घायल हुए हैं।
राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने हालांकि इससे पहले नौ जवानों के घायल होने की बात कही है, जबकि छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से 11 जवानों के घायल होने की जानकारी दी गई है। घायलों को इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक घायल जवानों की कुल संख्या 12 है। जिनमें से राम कृष्ण केयर अस्पताल में 11 और श्री नारायणा हॉस्पिटल में एक जवान का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि 12 में से चार जवानों की हालत गंभीर है।
आईईडी विस्फोट के कारण घायल हुए जवानों को राजधानी रायपुर में एयर लिफ्ट करके लाया गया है। घायलों में 11 जवान जिला रिजर्व गार्ड से है और एक जवान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से है।
इससे पहले जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने कल शाम तक तीन जवानों के घायल होने की जानकारी दी थी।
सरगुजा जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए पहुंचे राज्य के गृहमंत्री ने ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद दिए गए साक्षात्कार में नौ जवानों के घायल होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में आईईडी फटने के कारण नौ जवान घायल हुए हैं यह आईईडी पहले से ही प्लांट था तथा हाल के दिनों में भी नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किए थे, इसकी चपेट में आकर जवान घायल हुए हैं। सभी जवान खतरे से बाहर हैं, कुछ जवानों को राजधानी रायपुर लाया गया है जरूरत होने पर बाकी जवानों को भी रायपुर लाकर बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।"छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से 11 घायल जवानों की जानकारी नामों के साथ दी गई है। सीआरपीएफ (कोबरा) के एक जवान जी.डी. रुद्रेश सिंह (210वीं बटालियन) के पैर में गंभीर चोट, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के शैलेंद्र कुमार एक्का के पैर में चोट आयी है इसके अलावा घायल जवानो में ऐयतु पोटम, सोनम कुंजम, रमेश हेमला, गुड्डू ताती, सुधरू राम नेताम, सीमा वर्गीम, प्रकाश मिच्चा, बीजू मोरियम और अनिल जोडियम को एयरलिफ्ट करके राजधानी रायपुर लाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित