रायपुर , जनवरी 06 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर नगर पालिका क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और नागरिकों को बेहतर शहरी सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 12 विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 2 करोड़ 11 लाख 71 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के पश्चात विभागीय संचालनालय द्वारा स्वीकृति आदेश जारी किए गए हैं।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने और निर्माण गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा वार्ड क्रमांक-12 स्थित बाजार क्षेत्र में पांच शेडों के निर्माण के लिए 47.60 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं शांति नगर, वार्ड क्रमांक-7 में आरसीसी पुलिया निर्माण हेतु 9.18 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है।
बैदरगुड़ा, वार्ड क्रमांक-15 एवं वार्ड क्रमांक-3 में आरसीसी नाली निर्माण के लिए क्रमशः 9.18 लाख एवं 9.98 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त कोकड़ापारा, वार्ड क्रमांक-3 में सामुदायिक शेड निर्माण के लिए 9.97 लाख रुपए, तथा वार्ड क्रमांक-6 में स्थित सामुदायिक भवन में बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए 29.56 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
विभाग द्वारा जयनगर शिविर, वार्ड क्रमांक-15 में सी.सी. रोड निर्माण हेतु 9.74 लाख रुपए, डिपोपारा, वार्ड क्रमांक-6 में सी.सी. रोड के लिए 9.95 लाख रुपए, तथा वार्ड क्रमांक-13 में जयस्तंभ चौक के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण के लिए 8.56 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।
नगर पालिका कार्यालय परिसर में पार्किंग शेड एवं वाहन शेड निर्माण के लिए 19.45 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक-6 में सामुदायिक भवन में शेड निर्माण एवं सीमेंट-कांक्रीट वर्क के लिए 29.61 लाख रुपए, तथा नगर पालिका परिसर में सीमेंट-कांक्रीट वर्क एवं शांति नगर, वार्ड क्रमांक-7 में सी.सी. सड़क निर्माण हेतु 18.93 लाख रुपए की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से बीजापुर नगर पालिका क्षेत्र में शहरी अधोसंरचना मजबूत होगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित