बीजापुर , दिसंबर 03 -- छत्तीसगढ में बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के पश्चिम बस्तर संभाग इलाके में बुधवार सुबह से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है और मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गये और दो जवान शहीद हो गये तथा एक घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर, डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि पूर्वाह्न नौ बजे से डीआरजी दंतेवाड़ा-बीजापुर, एसटीएफ कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों द्वारा व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने अपने बचाव के लिए जवाबी कार्रवाई और मुठभेड़ शुरू हो गयी। क्षेत्र में रुक-रुककर लगातार गोलाबारी जारी है। अभी तक सात नक्सलियाें के शव बरामद किए गए हैं। मौके से एसएलआर राइफलें, .303 राइफलें और अन्य हथियार-गोलाबारूद भी जब्त किया गया है। क्षेत्र में सुरक्षा बलों का निर्णायक नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से सात माओवादी कैडरों के शव बरामद हुए हैं, जिनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। मौके से हथियार और गोला-बारूद की बड़ी मात्रा भी बरामद की गई है।

इस मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर के दो जवान प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी और आरक्षक दुकारू गोंडे शहीद हो गये हैं और एक अन्य जवान सोमदेव यादव घायल हुआ है। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित बताया गया है, घायल जवान के आगे के उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजे गए हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है। वहीं, पुलिस महानिदेशक ने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है, विस्तृत जानकारी बाद में जारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित