बीजापुर , नवंबर 20 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को विफल करते हुए दस किलोग्राम वजन का एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद और नष्ट किया है। यह विस्फोटक चिहका-उसपरी मार्ग पर रास्ते में छिपाकर रखा गया था, जहाँ सुरक्षा बलों की गश्ती टीमें नियमित रूप से आवाजाही करती हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना भैरमगढ़ और बीजापुर बीडीएस (बस्तर रेंज डेमोलिशन स्क्वाड) की संयुक्त टीम उसपरी क्षेत्र में गश्त एवं सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इस दौरान जंगल में जमीन पर पड़ा एक इलेक्ट्रिक तार सतर्क टीम की नजर में आया। तार को देखते ही टीम ने आसपास के क्षेत्र की सघन तलाशी शुरू कर दी।
सघन सर्च के दौरान एक स्टील के टिफिन में लगभग दस किलोग्राम का एक शक्तिशाली कमांड आईईडी बरामद किया गया। इस आईईडी को दूर से इलेक्ट्रिक करंट देककर विस्फोट किया जा सकता था। बीडीएस की विशेषज्ञ टीम ने बेहद सावधानी और सुरक्षित तरीके से इस विस्फोटक को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
इस सफल कार्रवाई ने माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। दस किलोग्राम के इस विस्फोटक से यदि विस्फोट होता तो भारी जान-माल का नुकसान हो सकता था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित