बीजापुर, सितंबर 25 -- छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी 'नियद नेल्लानार योजना' (आपका आदर्श ग्राम योजना) में बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के 26 गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों के निवासियों को अक्टूबर महीने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत निःशुल्क चावल और अन्य खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

योजना में भोपालपटनम ब्लॉक की नौ ग्राम पंचायतों - वरदली, लिंगापुर, दम्मूर, बारेगुड़ा, वाडला, गुल्लापेटा, गोल्लागुडा, तिमेड़ और गोटाईगुडा के ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा। इस निर्णय से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

एक ग्रामीण श्रीमती सोमवरी तेलाम ने बताया,"इस योजना से हमारे जीवन स्तर में सुधार होगा और हम विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। निःशुल्क राशन मिलने से हमारी आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।"जिला कलेक्टर संबित मिश्रा ने बताया कि ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीणों को शासन की अन्य प्रमुख योजनाओं का भी सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

गौरतलब है कि 'नियद नेल्लानार योजना' का उद्देश्य राज्य के दूरदराज और वंचित क्षेत्रों के निवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित