बीजापुर , अक्टूबर 02 -- बीजापुर जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा ने भोपालपटनम ब्लॉक के दूरस्थ गांव चिल्लामरका में नव-स्थापित सुरक्षा कैम्प का निरीक्षण किया। इस कैम्प की स्थापना का मुख्य उद्देश्य नियद नेल्लानार योजना के तहत आने वाले गांवों में विकास कार्यों की गति को बढ़ाना और शासन की योजनाओं का लाभ इस दुर्गम क्षेत्र तक पहुंचाना है।
कलेक्टर मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा बलों के जवानों से रूबरू होकर उनका मनोबल बढ़ाया और क्षेत्र की भौगोलिक चुनौतियों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक पाठशाला चिल्लामरका का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक व्यवस्था की समीक्षा भी की।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को उल्लूर से चिल्लामरका तक सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल कनेक्शन, काण्डलारपरती में विद्युतीकरण, मोबाइल नेटवर्क के लिए सर्वे तथा नियमित खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने गांव में एक नए आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति भी प्रदान की, जिससे बच्चों को बेहतर पोषण एवं प्रारंभिक शिक्षा की सुविधा मिल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित