बीजापुर , अक्टूबर 17 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के दूरस्थ इलाके थाना तर्रेम अंतर्गत ग्राम गोटूपल्ली में अब मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। छत्तीसगढ़ शासन की 'नियद नेल्ला नार' योजना एवं केंद्र सरकार की यूएसओएफ योजना के तहत गत बुधवार को गाँव में मोबाइल टॉवर का संचालन शुरू हो गया है।

इस टॉवर के शुरू होने से गोटूपल्ली, मंडीमरका और आसपास के गाँवों के निवासियों को अब मजबूत मोबाइल नेटवर्क और हाई-स्पीड इंटरनेट मिल सकेगा। इस सुविधा से स्थानीय छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को विशेष लाभ मिलने की उम्मीद है।

एक स्थानीय युवा ने बताया, पहले नेटवर्क न होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई और जरूरी संपर्क में बहुत दिक्कत होती थी। अब हम डिजिटल दुनिया से जुड़ पाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित