बीजापुर, दिसंबर 24 -- बीजापुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में बुधवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) द्वारा प्रदत्त औषधि वाहन को कलेक्टर परिसर से कलेक्टर संबित मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता चौबे ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल का उद्देश्य जिले के दूरस्थ, संवेदनशील और आदिवासी बहुल क्षेत्रों तक आवश्यक दवाइयों एवं स्वास्थ्य सामग्री की समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
जिला पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.आर. पुजारी ने कहा कि औषधि वाहन के माध्यम से जीवनरक्षक दवाइयों, आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और उपभोग्य सामग्रियों की निर्बाध आपूर्ति की जाएगी। इससे जिला अस्पताल के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने कहा कि दवाओं की नियमित आपूर्ति से मरीजों को समय पर उपचार मिलेगा और रेफरल की आवश्यकता भी कम होगी।
कलेक्टर संबित मिश्रा ने कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए दवाओं की आपूर्ति एक बड़ी चुनौती रही है। एनएमडीसी के सहयोग से प्राप्त यह औषधि वाहन स्वास्थ्य तंत्र को अधिक प्रभावी बनाएगा और अंतिम छोर तक सेवाएं पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने इसे कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत एक सराहनीय पहल बताया।
सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे ने कहा कि इस व्यवस्था से दवा वितरण में पारदर्शिता और गति आएगी, जिससे स्वास्थ्य संस्थानों की कार्यक्षमता बढ़ेगी। कार्यक्रम में एसडीएम जागेश्वर कौशल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। औषधि वाहन के संचालन से जिले के नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलने की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित