भुवनेश्वर , नवंबर 10 -- ओडिशा में नुआपाड़ा विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को होने वाले उपचुनाव के दौरान हिंसा की आशंका के मद्देनजर बीजू जनता दल (बीजद) ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी 32 चिन्हित संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस और केंद्रीय बलों की तैनाती और कड़े सुरक्षा उपायों की मांग की।
ओडिशा की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजद ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को सौंपे एक ज्ञापन में नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 32 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची दी है, जिनमें नुआपाड़ा ब्लॉक में 17 और कोमना ब्लॉक में 15 मतदान केंद्र शामिल हैं।
पार्टी ने नुआपाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया और अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के आक्रामक और गैरकानूनी प्रचार अभियानों ने माहौल को अस्थिर और अराजक बना दिया है।
ज्ञापन के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं के व्यवहार और उत्साह ने नुआपाड़ा में शांति और सद्भाव के माहौल को खतरे में डाल दिया है। बीजद प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सभी 32 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस और केंद्रीय बलों की तैनाती सहित तत्काल कड़े कदम उठाने का आग्रह किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित