भुवनेश्वर , नवंबर 08 -- ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने आगामी नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव से पहले सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने के लिए बीजू जनता दल (बीजद) पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
राज्य भाजपा उपाध्यक्ष जतिन मोहंती ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि बीजद हार के डर से भयभीत होकर मतदाताओं को गुमराह करने के लिए अनैतिक डिजिटल हथकंडे अपना रही है। श्री मोहंती ने पार्टी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें साइबर कानून के प्रावधानों के तहत बीजद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
श्री मोहंती ने दावा किया, "बीजद मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा करने के लिए एआई का दुरुपयोग करके एक कदम और आगे बढ़ गई है।" श्री मोहंती ने वर्ष 2024 के आम चुनावों का जिक्र करते हुए याद दिलाया कि नवीन पटनायक समेत बीजद नेतृत्व ने पहले अपनी हार के लिए भाजपा के सोशल मीडिया अभियान को जिम्मेदार ठहराया था।
उन्होंने कहा, "हालांकि बीजद अब खुद उसी झूठे प्रचार पर उतर आया है जिसकी उसने कभी आलोचना की थी।" भाजपा के अनुसार बीजद ने नुआपाड़ा उपचुनाव प्रचार के दौरान जनता की धारणा को प्रभावित करने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और धर्मशाला विधायक हिमांशु साहू की एआई-जनित फर्जी तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित कीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित