भुवनेश्वर , अक्टूबर 22 -- ओडिशा की बरहामपुर पुलिस ने वरिष्ठ अधिवक्ता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पीतबास पांडा की सनसनीखेज हत्या के मामले में बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व विधायक और गंजम पार्टी के जिलाध्यक्ष बिक्रम पांडा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस इस मामले में अब तक 12 संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी है।गिरफ्तार किये गये लोगों में बरहामपुर के पूर्व मेयर शिवशंकर दास उर्फ पिंटू दास, पार्षद मलय बिसोई, छात्र नेता मदन दलेई, भाड़े के दो शार्पशूटर और एक स्थानीय शूटर शामिल हैं।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच बिक्रम पांडा और अन्य आरोपियों को बरहामपुर अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। श्री पांडा की छह अक्टूबर की रात उनके कार्यालय से घर लौटते समय आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

बरहामपुर की पुलिस अधीक्षक शरबाना विबेक एम ने कहा, "तीन और आरोपी फरार हैं और पुलिस टीमें उनका पता लगाने तथा उन्हें गिरफ्तार करने के लिए काम कर रही हैं।"यह हत्या पेशेवर, व्यावसायिक और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते सुनियोजित साजिश के तहत रची गयी । इसके लिए बिहार से पेशेवर शूटरों के साथ 50 लाख रुपये में सौदा किया गया और उन्हें 10 लाख रुपये बतौर पेशगी दिये गये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित