बीकानेर , अक्टूबर 09 -- राजस्थान में दीपावली से पूर्व बीकानेर में देश के विभिन्न राज्यों के हस्तकरघा और हस्तशिल्प विक्रेता एकत्रित होंगे।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को बताया कि ये विक्रेता 11 से 18 अक्टूबर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित होने वाली हस्तकरघ और हस्तशिल्प प्रदर्शनी में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में बीकानेर और राजस्थान के विभिन्न जिलों सहित 15 राज्यों के परंपरागत हथकरघा और हस्तशिल्पों के विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को सायं पांच बजे होगा। उद्घाटन के पश्चात प्रदर्शनी का समय पूर्वाह्न 11 बजे से रात्रि नौ बजे तक रहेगा।
श्रीमती वृष्णि ने बताया कि प्रदर्शनी में आंध्र प्रदेश से लेदर कठपुतली, बिहार से मधुबनी और भागलपुर साड़ी, गोवा से कुनबी, कोर्शिया, गुजरात से अजरख, मेटल और बांधनी, हिमाचल से आर्गेनिक फ़ूड, मध्यप्रदेश से गोंड आर्ट और बाघ प्रिंट, ओडिशा से पटचित्र, पेडी स्ट्रॉ आर्ट, उत्तरप्रदेश से लकड़ी के लैंप, हैंडलूम बनारसी साड़ी और चिकनकारी, पश्चिम बंगाल से जूट और कांथा प्रिंट जैसे विभिन्न उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा राजस्थान से पेपर मैसी, टेराकोटा, पंजा दरी की स्टॉल्स लगाई जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित