बीकानेर , अक्टूबर 31 -- राजस्थान में बीकानेर में सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जयंती वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित पटेलएट150 यूनिटी मार्च में हजारों लोगों ने शिरकत की।

जिला कलेक्ट्रेट परिसर से हजारों शहरवासी हाथों में तिरंगा लेकर 'भारत माता की जयघोष' और 'सरदार पटेल अमर रहे' के नारों की गूंज के साथ यूनिटी मार्च में शामिल हुए। इस दौरान राजस्थान पुलिस के बैंड ने देशभक्ति से ओतप्रोत सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरी।

संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने पब्लिक पार्क परिसर में राष्ट्रीय एकता और अखंडता की लोगों को शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के पश्चात रियासतों के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। सभी सरदार पटेल जैसे महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व का अनुसरण करना चाहिए।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि सरदार पटेल के 150वें जयंती वर्ष पर राज्य सरकार के निर्देश अनुसार छह दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इनका उद्देश्य प्रत्येक देशवासी में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करना है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राजस्थान पुलिस, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल (आरएसी), स्काउट गाइड, खिलाड़ी, स्कूल और कॉलेज शिक्षक एवं विद्यार्थी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कार्मिक स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और आमजन की भागीदारी रही।

यूनिटी मार्च संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट से रवाना होकर गांधी पार्क, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, ब्रह्माकुमारी सर्किल होते हुए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज पहुंची। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावकों ने भी भागीदारी निभायी।

रैली के मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर सहित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में यहां कॉलेज और पीबीएम अस्पताल के स्टाफ सदस्य और मेडिकल विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित