बीकानेर , जनवरी 26 -- राजस्थान में बीकानेर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में गरिमामय एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया।
जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर शांति के प्रतीक सफेद कपोतएवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़कर खुशहाली, समृद्धि एवं समरसता का संदेश दिया गया। ध्वजारोहण के पश्चात श्री गोदारा ने परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल का संदेश अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव द्वारा पढ़कर सुनाया गया।
समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री गोदारा ने वीर शहीदों को नमन करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दुनिया के सफलतम लोकतंत्र के रूप में आज हम अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। अब पूरी दुनिया भारत और भारतीयों की क्षमता का लोहा मान रही है।
शहीदों और संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए श्री गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। जल्द ही हम जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश में 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर किया गया। देश में नक्सलवाद को नेस्तनाबूद कर दिया गया है। देश 2047 में विकसित भारत बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
श्री गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान भी विकसित राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। नक़ल पर नकेल से आमजन में सरकार पर विश्वास बढ़ा है। पहली बार एक लाख नौकरी का कैलेंडर जारी किया गया। बाइस जिलों में किसानों को दिन में छह घंटे बिजली दी जा रही है। ज़िले के विधायकों को पहली बार सड़कों के लिए 15-15 करोड़ रुपये दिये गये। चिकित्सा, पशु चिकित्सा आदि प्रत्येक क्षेत्र को सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। नहरी तंत्र के सुदृढ़ीकरण से किसानों को एक से डेढ़ बारी का इजाफा हो सकेगा। पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीकानेर में बीडीए की स्थापना से शहर का विस्तार होगा। लोगों को सुविधाएं मिलेगी। अमृतसर से गांधीनगर भारतमाला ज़िले के लिए लाइफलाइन बन चुकी। जिला कलेक्टर के नवाचार बीकानेर बाल महोत्सव आजू गूजा का मुख्यमंत्री भी प्रशंसा कर चुके हैं। हम सब मिलकर बीकानेर को विकसित जिला बनायेंगे।
समारोह में सामाजिक सेवा, खेल, कला, संस्कृति एवं राजकीय सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 46 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। श्री डूंगरगढ़ की श्री गोपाल गोशाला को उत्कृष्ट गोशाला पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इससे पहले मार्च पास्ट में प्लाटून कंमाडर अनिल कुमार के नेतृत्व में आरएसी की तीसरी बटालियन, प्लाटून कंमाडर अनीता कुमारी के नेतृत्व में आरएसी की दसवीं बटालियन, कृष्ण गोपाल के नेतृत्व में अरबन होमगार्ड, रामेश्वर लाल के नेतृत्व में बोर्डर होमगार्ड, सुरेश भादू के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस पुरूष, प्लाटून कमांडर सीमा के नेतृत्व में महिला पुलिस, आईना गोदारा के नेतृत्व में एनसीसी महिला, मोहित स्वामी के नेतृत्व में एनसीसी पुरुष और भूमिका के नेतृत्व में महारानी स्कूल एनसीसी सहित कुल 13 टुकड़ियों ने कदमताल करके राष्ट्र निर्माण में एकता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया।
आरएसी और राजस्थान पुलिस के बैंड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी। आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने घोष वादन की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आखिर में सेना की आठ इन्फैंट्री ब्रिगेड के पाइप बैंड ने मनमोहक प्रस्तुति दी। महारानी स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी।
इस दौरान करीब 1300 बच्चों ने व्यायाम, योग, भारतीयम, सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित