नयी दिल्ली , नवंबर 26 -- बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीओबीकार्ड ने बुधवार को अपने नये कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लॉन्च की घोषणा की।
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह क्रेडिट कार्ड 49 रुपये मासिक या 499 रुपये वार्षिक शुल्क पर उपलब्ध होगा। उसने बताया कि इस कार्ड का कैशबैक स्ट्रक्चर काफी सीधा और स्पष्ट है। ऑनलाइन तथा ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्मों पर इस्तेमाल में ग्राहक को कैशबैक का लाभ मिलता है। यह कार्ड ऐसे समय में पेश किया गया है जब ग्राहक किराना, यूटिलिटी, परिवहन, ऑनलाइन शॉपिंग और लाइफस्टाइल खर्चों के लिए डिजिटल भुगतान पर तेजी से निर्भर हो रहे हैं। कैशबैक की अर्हता को पूरा करने वाले हर ऑनलाइन लेनदेन पर पांच प्रतिशत कैशबैक मिलता है जबकि अन्य सभी लेनदेन पर एक प्रतिशत फ्लैट कैशबैक मिलेगा। ईंधन के लिए खर्चों पर एक प्रतिशत सरचार्ज वेवर और छह से 48 महीने तक की स्मार्ट ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है, जिससे दैनिक खरीदारों को किफायती भुगतान विकल्प मिलते हैं। बीओबीकार्ड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र राय ने कहा कि कैशबैक क्रेडिट कार्ड ऐसे नवोन्मेषी क्रेडिट समाधान प्रदान करता है जो आज के ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करें।
ग्राहक इस क्रेडिट कार्ड के लिए बीओबी कार्ड के डीआईवाई (डू-इट-योरसेल्फ) प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पूरी आवेदन प्रक्रिया डिजिटल होती है, जिससे आवेदकों को एक सुविधाजनक और निर्बाध अनुभव मिलता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित