बारां , अक्टूबर 30 -- राजस्थान में बारां जिले के सारथल थाना क्षेत्र में पुलिस ने बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (बीएसटीसी) में दाखिला दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने बीएसटीसी में दाखिला दिलाने के नाम पर एक लाख 65 हजार रुपए ठग लिए थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदाशु ने गुरुवार को बताया कि 13 जुलाई 2025 को पीड़ित ने शिकायतदर्ज कराई थी कि हेमराज नामक शख्स ने पीड़ित के परिचितों के बेटे को मध्य प्रदेश के बीएसटीसी कॉलेज में दाखिला दिलाने के बहाने एक लाख 65 हजार रुपये ठग लिये। उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस दल ने जांच के बाद आरोपी हेमराज को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित