पटना , जनवरी 08 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने गुरुवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के अध्यक्ष पद से आलोक राज के इस्तीफे को असामान्य घटना बताते हुए कहा कि बिहार सरकार को इस मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ।
श्री गगन ने आज बयान जारी कर कहा कि कार्यभार लेने के मात्र छह दिनों के अंदर हीं आलोक राज का इस्तीफा सवाल खड़े करता है । उन्होंने कहा कि बिहार में अभी कई विभागों में बहाली की प्रक्रिया चल रही है और इस बीच आलोक राज के इस्तीफा एक असामान्य बात है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि आलोक राज ने इस्तीफे का कारण भले ही व्यक्तिगत बताया हो, लेकिन यदि यही सच्चाई होती तो वह पदभार ही ग्रहण नहीं करते। उन्होंने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति आनन-फानन में नहीं की जाती है और निर्णय लेने पहले उच्च स्तरीय विमर्श किया जाता है तथा अधिसूचना जारी करने के पहले सम्बंधित व्यक्ति की सहमति भी ली जाती है।
श्री गगन ने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री राज ने पदभार ग्रहण किया और काम करना भी शुरू कर दिया था। उसके बाद मात्र पांच-छह दिनों में हीं इस्तीफा देना अप्रत्याशित है। उन्होंने कहा कि यह इस्तीफा प्रदेश में चला रही व्यवस्था पर सवाल उठाता है । उन्होंने कहा कि जिस ढंग से बिहार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासनकाल में परीक्षाओं में पेपर लीक हुए और परीक्षा संचलित करने वाली संस्थाएं संदेह के घेरे में आईं उससे सरकार की प्रतिष्ठा गिरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे में आलोक राज का इस्तीफा संदेह पैदा करता है और बिहार सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित