जालंधर , नवंबर 14 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व कर्मियों के सम्मान और कल्याण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराते हुए महानिरीक्षक, पंजाब फ्रंटियर डॉ. अतुल फुलझेले तथा अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मियों के साथ जालंधर मुख्यालय में एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया।
बैठक का उद्देश्य उनकी समस्याओं को सुनना, प्राप्त शिकायतों का समाधान करना तथा बीएसएफ और उसके वेटरन्स के बीच मजबूत रिश्ते को और सुदृढ़ करना रहा।
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि चर्चा के दौरान डॉ फुलझेले ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निवारण के निर्देश दिये। उन्होंने प्रशासन एवं कल्याण संबंधी अनेक प्रश्नों पर स्पष्ट मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा में बीएसएफ वेटरन्स के अमूल्य योगदान और त्याग को नमन करते हुए, डॉ फुलझेले ने उनसे बीएसएफ के साथ निरंतर जुड़े रहने का आग्रह किया तथा आगामी बीएसएफ स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि उनकी उपस्थिति से सेवारत जवानों को प्रेरणा मिलेगी।
वेटरन्स ने इस पहल की सराहना करते हुए फ्रंटियर मुख्यालय पंजाब के सक्रिय एवं संवेदनशील दृष्टिकोण की प्रशंसा की। पंजाब फ्रंटियर समय-समय पर ऐसे संवादात्मक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है, जो बीएसएफ परिवार के प्रति सम्मान, देखभाल और सतत जुड़ाव का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित