जालंधर , अक्टूबर 09 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियानों में एक तस्कर को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया और तरनतारन सीमा पर ड्रोन से गिरायी गयी एक पिस्तौल बरामद की।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि बुधवार शाम, बीएसएफ की खुफिया शाखा की सूचना पर आधारित एक अभियान के दौरान, सतर्क बीएसएफ जवानों ने वान गांव के एक धान के खेत में छिपे एक तस्कर को मोबाइल सहित गिरफ्तार किया। इसके अलावा, गिरफ्तार व्यक्ति के खुलासे के बाद, बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान पास के इलाके से एक पिस्तौल और दो मैगज़ीन वाला एक पैकेट बरामद किया गया। वान गांव का निवासी यह व्यक्ति आगे की जांच के लिए पंजाब पुलिस की हिरासत में है।
प्रवक्ता ने बताया कि आज, विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर वान गांव के पास एक खेत से पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटी एक पिस्तौल, जिसमें एक धातु का लूप भी लगा हुआ था, बरामद करने के लिए तलाशी अभियान चलाया। ऐसा माना जा रहा है कि यह पिस्तौल ड्रोन से गिरायी गयी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित