जम्मू , अक्टूबर 27 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने एक बड़े तस्करी निरोधक अभियान में जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले के आर.एस. पुरा सेक्टर के अंदरूनी इलाके से 5.3 किलोग्राम से अधिक संदिग्ध हेरोइन बरामद की है।

ऐसा माना जा रहा है कि यह ड्रोन से गिराई गयी होगी ताकि यह लक्षित समूहों तक आसानी से पहुंच सके।

बीएसएफ प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर, बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थ भेजने की एक और कोशिश नाकाम कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित