जम्मू , जनवरी 01 -- जम्मू में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा गंजासू पर एक बंगलादेशी नागरिक को पकड़कर उसे कांचचक क्षेत्र में पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बीएसएफ ने एक बंगलादेशी नागरिक को पकड़ने के बाद उसे सीमा पुलिस पोस्ट गजांसू, थाना कांचचक को सौंपा। उसे गजांसू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास से हिरासत में लिया गया था।
पकड़े गए बंगलादेशी नागरिक का नाम शरीफुल इस्लाम भुइयां (19) पुत्र मोजिबुल भुइयां है। वह बंगलादेश के जिला कोमिल्ला के आद्रा गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि बंगलादेशी नागरिक से पूछताछ जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित