श्रीनगर , अक्टूबर 07 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के अग्रिम इलाकों में भारी हिमपात के बीच फंसे एक बच्चे और दो महिलाओं सहित चार नागरिकों को बचाया।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि गन हिल पर तैनात 166वीं बटालियन के जवानों ने कंपनी के कार्यक्षेत्र में खराब मौसम के कारण चार नागरिकों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद बचाव अभियान शुरू किया। कम दृश्यता के बावजूद जवानों ने तेजी से बचाव अभियान शुरू कर पीड़ितों का पता लगाया तथा एक बच्चे और महिला सहित सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। इन सभी को चिकित्सा सहायता, भोजन और आश्रय प्रदान किया गया।
कश्मीर के मैदानी इलाकों में पिछले 36 घंटों से बारिश हो रही है, जबकि पहलगाम, सोनमर्ग, डक्सम, कोकरनाग, गुलमर्ग और कुपवाड़ा सहित ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित