जालंधर , दिसंबर 12 -- पंजाब के अमृतसर सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले 24 घंटों के दौरान समन्वित और सफल अभियान चलाते हुए एक नार्को-तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो ड्रोन और हेरोइन बरामद की है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग और एएनटीएफ अमृतसर की संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से 300 ग्राम (कुल वजन) हेरोइन का एक पैकेट और एक कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी, जो लोहड़ीमल गाँव का निवासी है, आगे की जांच के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स अमृतसर की हिरासत में है।
बीएसएफ जवानों ने गुरुवार को तकनीकी निगरानी और प्रतिरोधात्मक उपाय सक्रिय होने के बाद गाँव हारदो रत्तन के कृषि क्षेत्र से एक डीजेआई माविक तीन ड्रोन तथा 545 ग्राम (कुल वजन) हेरोइन का पैकेट बरामद किया।
बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर आधारित एक अन्य अभियान में, बीएसएफ जवानों ने गाँव रायपुर कलां से सटे खेतों से एक डीजेआई माविक चार प्रो ड्रोन तथा 570 ग्राम (कुल वजन) हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित