जालंधर , अक्टूबर 06 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार को अमृतसर सीमा पर दो पिस्तौल जब्त किये हैं।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह अमृतसर सीमा पर एक संदिग्ध ड्रोन गतिविधि के बाद, ड्यूटी पर तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पास के गांव नेस्ता से दो पिस्तौल, चार मैगज़ीन और एक बाइक बरामद की। पिस्तौलें पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटी हुई पायी गयीं, जिस पर एक धातु का छल्ला लगा हुआ था, जिससे ड्रोन द्वारा गिराये जाने की पुष्टि हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित