जम्मू , नवंबर 07 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) खेलों में प्रतिभाओं की पहचान के लिए प्रतिबद्ध है, इस बात पर ज़ोर देते हुए बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक शशांक आनंद ने शुक्रवार को कहा कि बीएसएफ 9 नवंबर को यहां मैराथन का आयोजन कर रहा है, जिसे बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी हरी झंडी दिखाएंगे।

जम्मू फ्रंटियर में पत्रकारों से बात करते हुए, बीएसएफ के महानिरीक्षक ने कहा, "हमें 9 नवंबर को पहली बीएसएफ मैराथन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है, जिसे बीएसएफ के महानिदेशक हरी झंडी दिखाएंगे।"उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, पैरालंपिक चैंपियन राकेश कुमार और विक्रम राजदान भी इस मेगा इवेंट में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित