जालंधर, सितंबर 30 -- सीमा सुरक्षा बल, पंजाब फ्रंटियर द्वारा मंगलवार को जालंधर में बल के सेवानिवृत्त कार्मिकों एवं उनके परिजनों की पेंशन संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ से आये पेंशनधारियों की समस्याओं का समाधान वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभिन्न संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में 164 सेवानिवृत्त कार्मिकों और पारिवारिक पेंशनधारियों ने प्रत्यक्ष रूप से एवं अन्य कई सेवानिवृत्त कार्मिकों ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भाग लिया। इस दौरान लगभग 60 पेंशनधारियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर दिया गया, तथा शेष जटिल प्रकरणों को संबंधित मुख्यालयों और कार्यालयों को शीघ्र समाधान के लिए भेज दिया गया।

अत्यधिक सफल रहे इस आयोजन पर बी.एस.एफ. फ्रंटियर मुख्यालय जालंधर से उप महानिरीक्षक एवं प्रधान स्टाफ अधिकारी सेतुराम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बल द्वारा की गयी यह पहल अपने पूर्व कार्मिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित