नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता बीएसएनएल ने दिवाली के मौके पर एक रुपये में नये कनेक्शन का ऑफर पेश किया है जिसमें सिम, 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की पेशकश की गयी है।

संचार मंत्रालय ने बताया कि यह दिवाली बोनेंजा बुधवार 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक के लिए है। इसके तहत 15 एक रुपये में नया कनेक्शन मिलेगा। इसमें सिम कार्ड के साथ बिना किसी अतिरिक्त रिचार्ज के सिम एक्टिवेशन की तारीख से 30 दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रति दिन 2जीबी हाई स्पीड डाटा और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा होगी।

इस अवधि के बाद सामान्य रिचार्ज पर सेवाएं जारी रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित