मुंबई, सितंबर 28 -- घरेलू शेयर बाजारों में बीते सप्ताह रही जबरदस्त गिरावट के कारण सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 2,99,661 करोड़ रुपये घट गया।

एमकैप के मामले में सबसे अधिक 97,598 करोड़ रुपये का नुकसान टीसीएस को हुआ और एमकैप के मामले में वह तीसरे से खिसककर चौथे स्थान पर आ गयी। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज को 40,462 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 38,096 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 33,033 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 29,647 करोड़ रुपये कम हुआ। सप्ताह के दौरान भारती एयरटेल के एमकैप में 26,030 करोड़ रुपये, एलआईसी में 13,694 करोड़ रुपये और इंफोसिस में 11,278 करोड़ रुपये की गिरावट रही।

बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 4,978 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 4,846 करोड़ रुपये घट गया।

बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज 18,64,436 करोड़ रुपये के साथ अब भी शीर्ष पर बनी हुई है। एचडीएफसी बैंक 14,51,783 करोड़ रुपये के साथ दूसरे और भारती एयरटेल 10,92,923 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित