नयी दिल्ली, नवंबर 29 -- निर्वाचन आयोग ने शनिवार को बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का वेतन दोगुना करने और इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (ईआरओ) तथा असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (एईआरओ) को मानदेय देने का ऐलान किया।

बीएलओ का पारिश्रमिक 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है। मतदाता सूची संशोधन के लिए मिलने वाला बीएलओ प्रोत्साहन भी 1,000 रुपये से दोगुना करके 2,000 रुपये कर दिया गया है। ईआरओ को पहली बार 30,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा जबकि एईआरओ को भी पहली बार 25,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। बीएलओ पर्यवेक्षक के पारिश्रमिक में भी वृद्धि की गई है। बिहार में एसआईआर पायलट में शामिल बीएलओ के लिए पहले से स्वीकृत 6,000 रुपये का विशेष प्रोत्साहन जारी रहेगा।

आयोग ने एक प्रेस नोट में कहा कि यह वृद्धि निष्पक्ष और पारदर्शी मतदाता सूचियों को तैयार करने में इन अधिकारियों की "महत्वपूर्ण भूमिका" को ध्यान में रखकर की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित