नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- टेक-आधारित सेवा प्रदाता कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड को चीन में भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों की स्थापना और परिचालन का तीन साल का ठेका मिला है।
कंपनी ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह ठेका 14 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है। समझौते की शर्तों के तहत उसे चीन की राजधानी बीजिंग के अलावा शंघाई और ग्वांग्झू में भी वीजा आवेदन केंद्रों की स्थापना और संचालन की जिम्मेदारी दी गयी है।
विभिन्न देशों की सरकारों और मिशनों को वीजा, दूतावासों से संबंधित तथा अन्य सेवाएं प्रदान करने वाली बीएलएस इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने इसे कंपनी के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। उन्होंने इसके लिए विदेश मंत्रालय को धन्यवाद दिया है।
ठेका मिलने की घोषणा के बाद आज कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल देखा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित