मुंबई , दिसंबर 30 -- बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बांद्रा में बंबई उच्च न्यायालय के नए भवन को निर्माण कार्य रोकने का नोटिस जारी किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह नोटिस बीएमसी निरीक्षण दल द्वारा यह पाए जाने के बाद जारी किया गया कि 26.44 एकड़ में फैले निर्माण स्थल पर 28 सूत्री दिशा-निर्देशों में से केवल दो का ही पालन किया जा रहा था।यह कार्रवाई प्रदूषण के खिलाफ बीएमसी की मुहिम का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत इस महीने की शुरुआत में बायकुला और बोरीवली पूर्व में निर्माण स्थलों को कार्य-रोकने के 78 नोटिस जारी किए गए।
गौरतलब है कि बॉम्बे उच्च न्यायालय भी शहर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर निगरानी कर रहा है। इस संबंध में हाल ही में मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने नगर निगम प्रमुख भूषण गगरानी और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव को अदालत में तलब किया था और शहर में वायु प्रदूषण को कम करने में दोनों निकायों की विफलता पर उन्हें फटकार लगायी थी।
अदालत ने इस मुद्दे पर निष्क्रिय रहने के लिए बीएमसी की आलोचना भी की और चेतावनी दी कि अगर नगर निकाय कार्रवाई नहीं करता है तो वह नए निर्माण परियोजनाओं के लिए मंजूरी रोक सकता है। बीएमसी वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कदम उठा रहा है जिसमें नियमों का पालन न करने वाले निर्माण स्थलों को कारण बताओ नोटिस जारी करना और प्रदूषण स्तर की निगरानी के लिए उड़न दस्ता तैनात करना शामिल है।
अदालत ने हालांकि बीएमसी द्वारा प्रवर्तन में कमी पर चिंता व्यक्त की है, जिसमें ऐसे उदाहरणों का हवाला दिया गया है जहां ठेकेदार बुनियादी धूल-दमन उपायों को लागू करने में विफल रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित