मुंबई , दिसंबर 31 -- ब्रहन्मुम्बई नगर निगम (बीएमसी) के चुनाव में 227 सीटों के लिए में 2,516 नामांकन दाखिल किये गये हैं।

नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को 2,122 नामांकन दाखिल किये गये। राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 23 चुनाव अधिकारियों की ओर से द्वारा 11,392 फॉर्म जारी किये गये, लेकिन केवल 22 प्रतिशत ही वापस दाखिल किये गये।

गौरतलब है कि नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार से शुरू होगी और जिन पत्रों में उचित दस्तावेज़ या हलफ़नामा नहीं होगा, उन्हें सत्यापन के दौरान खारिज कर दिया जाएगा। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख दो जनवरी है, जबकि अंतिम उम्मीदवारों की सूची और प्रतीक चिह्न तीन जनवरी को जारी किये जाएंगे।इस चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे ने इस मुकाबले को काफी रोचक बना दिया है। सत्तारूढ़ महाराष्ट्र महायुति गठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए 137 और शिवसेना के लिए 90 सीटें तय की हैं। कांग्रेस 143 सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है, जबकि वंचित बहुजन घाड़ी (वीबीए) 62 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शिवसेना (यूबीटी) 135 वार्डों में चुनाव लड़ेगी, जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) 53 सीटों पर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 94 प्रत्याशी घोषित किये हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को होने वाले चुनावों के लिए सबसे अधिक नामांकन 'पूर्वी एम' वार्ड (182) में दाखिल किये गये। इसके बाद 'पूर्वी एम पश्चिमी एम' वार्ड में 164 नामांकन, एबीसी वार्ड में 150 और जी उत्तरी वार्ड में 137 नामांकन आये। सबसे कम नामांकन आर सेंट्रल (51) वार्ड, सीडी (58) वार्ड और उत्तरी आर (60) वार्ड में दाखिल किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित