बैतूल , नवम्बर 17 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भारतीय मजदूर संघ ने सोमवार दोपहर जिले में जोरदार रैली निकालते हुए प्रदेश सरकार के समक्ष 46 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। रानी दुर्गावती ऑडिटोरियम से प्रारम्भ हुई रैली कलेक्टरेट पहुँची, जहाँ सभा के बाद विभिन्न श्रमिक वर्गों की समस्याओं और अपेक्षाओं को विस्तार से रखते हुए ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया।रैली में नियमित, संविदा, आउटसोर्स, दैनिक वेतनभोगी, आंगनवाड़ी, आशा-उषा कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षक, लिपिक, पटवारी एवं पेंशनर्स सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। ज्ञापन में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए सेवा सुरक्षा नीति, दैनिक वेतनभोगियों का स्थायीकरण, संविदा नीति 2023 की विवादित धाराओं को हटाने, महंगाई भत्ता और एचआरए लागू करने, अतिथि शिक्षकों एवं बिजली कंपनियों के कर्मियों की समस्याओं के समाधान जैसी प्रमुख मांगें रखी गईं।
इसके अतिरिक्त मिड-डे मील रसोइयों का मानदेय बढ़ाने तथा मनरेगा में 200 कार्य दिवस लागू करने की मांग भी उठाई गई। बीएमएस ने आशा व्यक्त की है कि सरकार लंबित मुद्दों पर शीघ्र निर्णय लेकर श्रमिकों को राहत प्रदान करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित