वाराणसी , दिसंबर 03 -- काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में मंगलवार देर रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़प के मामले में बुधवार को सहायक सुरक्षा अधिकारी हसन अब्बास जैदी की तहरीर पर लंका थाने में दो नामजद और लगभग सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है तथा पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सहायक सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात अंकित सिंह और अंकित पाल किसी विवाद के सिलसिले में मुख्य आरक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। सुपरवाइजर विनोद कुमार शर्मा उन्हें सुंदर बगिया गेट पर विवाद सुलझाने ले गए। कुछ ही देर बाद मुंह बांधे दर्जनों युवक डंडों से लैस होकर वहां पहुंच गए और सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया।

जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने परिसर में लगे बैनर फाड़ डाले तथा गमले और कुर्सियां तोड़ दीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित