वाराणसी , नवंबर 20 -- काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन टीचिंग फीडबैक प्रणाली शुरू कर दी है। इस नई व्यवस्था के तहत स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के सभी विद्यार्थी अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं से ठीक पहले अपने पढ़ाए गए प्रत्येक पेपर के लिए ऑनलाइन फीडबैक दे सकेंगे। यह सुविधा ''नमस्ते बीएचयू'' मोबाइल ऐप के साथ-साथ ''नमस्ते बीएचयू'' वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

नई प्रणाली लागू होने के साथ ही आगामी अंतिम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। यह व्यवस्था फीडबैक प्रक्रिया को सरल, त्वरित एवं पूरी तरह पारदर्शी बनाती है।

कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि यह नया फीडबैक सिस्टम न केवल उत्कृष्ट शिक्षकों की पहचान और सराहना करने में सहायक होगा, बल्कि शिक्षण पद्धतियों में सुधार के लिए रचनात्मक सुझाव भी उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों से प्राप्त फीडबैक पाठ्यक्रम में आवश्यक संशोधन करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे विश्वविद्यालय का समग्र शैक्षणिक अनुभव और अधिक समृद्ध होगा।

फीडबैक देने के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर से ''नमस्ते बीएचयू'' ऐप या वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित