वाराणसी , अक्टूबर 9 -- काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के महिला महाविद्यालय (एमएमवी) की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्राची सिंह गुरुवार को क्लॉस जाते समय वनस्पति विज्ञान विभाग के समीप अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। उसे एंबुलेंस के माध्यम से सर सुंदरलाल चिकित्सालय के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनकी मृत्यु का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित