वाराणसी , नवंबर 09 -- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने रविवार को पीसी रे छात्रावास में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए ई-गोल्फ कार्ट सेवा का शुभारंभ किया।

इस नयी छह-सीटर, बैटरी चालित ई-गोल्फ कार्ट को सुकू एवरग्रीन इंडिया ने निर्मित किया है। इसमें सुरक्षा के फायर एक्सटिंग्विशर भी लगाया गया है। इसका उद्घाटन आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रो. अमित पात्रा, ने किया। पीसी रे छात्रावास में संस्थान के सर्वाधिक दिव्यांग विद्यार्थी रहते हैं।

यह वाहन सोमवार, 10 नवंबर से नियमित रूप से संचालित होगा तथा निर्धारित मार्ग पर विद्यार्थियों को उनके छात्रावासों से अकादमिक ब्लॉकों तक लाने-ले जाने की सुविधा प्रदान करेगा। यह सेवा प्रतिदिन शाम 6:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

यह सेवा उन दिव्यांग विद्यार्थियों की गतिशीलता को सुगम बनाने के लिए समर्पित है, जिन्हें स्वयं अकादमिक कॉम्प्लेक्स तक पहुंचने में कठिनाई होती है। उन्हें शारीरिक सुविधा, सुरक्षा और समय पर शैक्षणिक एवं अनुसंधान संसाधनों तक पहुंच मिल सके। यह पहल छात्र कल्याण डीन कार्यालय द्वारा स्टूडेंट जिमखाना के सहयोग से आयोजित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित