वाराणसी , अक्टूबर 8 -- काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) का 14वां दीक्षांत समारोह 16 अक्टूबर को आयोजित होगा। कार्यक्रम में 21 विभिन्न शैक्षणिक शाखाओं के कुल 1,799 छात्र-छात्राओं और लगभग 171 पीएच.डी. शोधार्थी अपनी उपाधियां दी जाएंगी।

संस्थान की प्रवक्ता एवं संयुक्त रजिस्ट्रार स्वाति बिस्वास ने बताया कि इस वर्ष लगभग 171 पीएच.डी. शोधार्थियों, 282 एम.टेक./एम.फार्म., 48 एम.एससी., 363 एकीकृत उपाधि (आईडीडी), 16 बी.आर्क. और 1,090 बी.टेक. छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित