वाराणसी , नवंबर 12 -- काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने शैक्षणिक उत्कृष्टता और उद्योग जगत में अपनी विश्वसनीय पहचान को एक बार फिर सशक्त किया है। संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2024-25 (12 नवंबर 2025 तक) कुल 1416 नियुक्ति प्रस्ताव (ऑफर) प्राप्त हुए हैं, जो चुनौतीपूर्ण वैश्विक रोजगार परिदृश्य के बीच भी उद्योगों के मजबूत विश्वास को दर्शाता है।

इनमें से 952 प्रस्ताव बीटेक विद्यार्थियों को प्राप्त हुए हैं, जबकि 297 प्री-प्लेसमेंट ऑफर छात्रों को उनके प्रशिक्षण और उद्योग-संपर्क आधारित परियोजनाओं के माध्यम से मिले हैं। इस वर्ष का सर्वोच्च पैकेज 2.2 करोड़ रुपये प्रति वर्ष रहा, वहीं औसत पैकेज 24.49 लाख रुपये प्रति वर्ष दर्ज किया गया।

बीटेक के छात्रों ने संस्थान में 92.33 प्रतिशत प्लेसमेंट दर हासिल की है, जो विद्यार्थियों की गुणवत्ता एवं उद्योगों के गहरे विश्वास को प्रतिबिंबित करता है। बीटेक छात्रों का औसत पैकेज 23.49 लाख रुपये प्रति वर्ष और सर्वोच्च पैकेज 1.68 करोड़ रुपये प्रति वर्ष रहा। इसके अतिरिक्त, संस्थान द्वारा 502 इंटर्नशिप अवसर भी प्रदान किए गए, जिससे छात्रों को अग्रणी उद्योगों और नवीन तकनीकों से जुड़ने का अवसर मिला।

इस वर्ष के प्रमुख भर्तीकर्ता संगठनों (टॉप रिक्रूटर्स) में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न, सिस्को, उबर, जेडएस एसोसिएट्स, जे.पी. मॉर्गन चेस, डी. ई. शॉ, गोल्डमैन सैक्स, एनवीडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, मास्टरकार्ड, डेटाब्रिक्स, मैकिंज़ी एंड कंपनी, ड्यूश बैंक, वेल्स फ़ार्गो, फ्लिपकार्ट, ग्रो, बजाज, पिरामल फ़ाइनेंस, स्क्वेयर पॉइंट, पेसस्टॉक, रुब्रिक, कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया और सैमसंग आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि आईआईटी (बीएचयू) के उत्कृष्ट प्लेसमेंट परिणाम हमारे छात्रों की नवाचार क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच और नेतृत्व गुणों का प्रमाण हैं। हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है, जिनकी योग्यता और ईमानदारी ने विश्व की शीर्ष संस्थाओं का विश्वास अर्जित किया है। यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों की निष्ठा और उद्योग जगत के साथ संस्थान के सुदृढ़ संबंधों का भी प्रतीक है। आईआईटी (बीएचयू) निरंतर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग को सुदृढ़ कर रहा है ताकि विद्यार्थी विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी योगदान दे सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित