भोपाल, सितंबर 29 -- महात्मा गांधी के "स्वच्छ भारत" के सपने को साकार करने के लिए 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान की कड़ी में बीएचईएल भोपाल इकाई में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष इसे "स्वच्छोत्सव" के रूप में मनाया जा रहा है।

महाप्रबंधक एवं प्रमुख पी.के. उपाध्याय के नेतृत्व में अभियान का शुभारंभ "स्वच्छता शपथ" से किया गया। इसके तहत कारखाने परिसर, टाउनशिप के पार्क, खेल मैदान और अस्पताल में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

बीएचईएल के विभिन्न विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में "क्लीन टारगेट यूनिट (CTU)" के रूप में क्षेत्र चुनकर स्वच्छता कार्य कर रहे हैं। इन कार्यों की प्रभावी निगरानी हेतु प्रबंधन द्वारा कार्य प्रारंभ, कार्यकाल और कार्य पूर्ण होने के बाद की गतिविधियों का जिओ-टैग फोटोग्राफ के माध्यम से समीक्षा की जा रही है। इन कार्यक्रमों का समन्वय एचएसई (स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण) विभाग के प्रमुख सपन सुहाने, अपर महाप्रबंधक (एचएसई) द्वारा किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित