भोपाल , दिसंबर 3 -- बीएचईएल, भोपाल में आज गैस त्रासदी में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्थान के सभी विनिर्माण विभागों और कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई।

इसके साथ ही बीएचईएल में 3 से 9 दिसंबर तक "औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह" प्रारंभ हो गया है। इस दौरान विभिन्न विनिर्माण विभागों में सुरक्षा जागरूकता व्याख्यान, सुरक्षा वार्ता, वृहद सुरक्षा निरीक्षण, गेटों पर सुरक्षा संबंधी उद्घोषणा, कारखाने में सुरक्षा फ्लेक्स और बैनरों का प्रदर्शन, अग्नि-शमन प्रशिक्षण और विभिन्न मॉक ड्रिल आयोजित किए जाएंगे।

संभावित आपदा से निपटने की तैयारी की समीक्षा करने के उद्देश्य से बीएचईएल के गैस और पावर प्लांट क्षेत्रों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ड्रिल के बाद सीआईएसएफ-फायर, जीपीएक्स और एचएसई विभाग के अधिकारी असेंबली पॉइंट पर एकत्र हुए, जहां मॉक ड्रिल के दौरान सामने आई कमियों और सुधार बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम में सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट ने अग्नि-सुरक्षा के नियमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी स्थान पर पहुंचकर एक मिनट यह अवश्य सोचना चाहिए कि आपात स्थिति में वहां से सुरक्षित रूप से कैसे बाहर निकला जा सकता है। एचएसई प्रमुख ने गैस एवं पावर प्लांट में लगाए गए सेफ्टी सिस्टम और मॉक ड्रिल के दौरान सीआईएसएफ की तत्परता की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित