भोपाल , नवम्बर 19 -- ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लॉईज यूनियन ने बीएचईएल भोपाल के कर्मचारियों के हितों और समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराते हुए बताया है कि यूनियन के युवा और ऊर्जावान अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार 21 नवम्बर को दिल्ली में होने वाली अति महत्वपूर्ण संयुक्त समिति (जेसीएम) की बैठक में भाग लेकर कर्मचारियों से जुड़े प्रमुख मुद्दों को प्रखरता से उठाएंगे।

यूनियन ने कहा कि यह पूरे कर्मचारी वर्ग के लिए गौरव का विषय है कि युवा नेतृत्व को राष्ट्रीय स्तर पर कर्मचारियों की बात रखने का अवसर मिला है। जेसीएम में उठाए जाने वाले प्रस्तावों और सुझावों पर विस्तृत चर्चा के लिए 19 नवम्बर को यूनियन कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने सभी साथियों से सुझाव प्राप्त किए।

बैठक में महासचिव रामनारायण गिरी, विशाल वाणी, रोहित कुमार, राजमल वैरागी, अजित कुशवाहा, शांतनु, सतेंद्र साहू, रामनंदन सिंह, योगेश देवस्कर, अतुल तिवारी, नकुल कोली, धर्मेन्द्र कुमार, रामेश्वर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

जेसीएम में जिन प्रमुख मुद्दों को उठाया जाएगा, उनमें इंसेंटिव स्कीम का पुनरीक्षण कर न्यूनतम दस हजार रुपये प्रदान करने की मांग, जनवरी 2020 से लंबित रात्रिकालीन भत्ते का पुनरीक्षण कर एरियर सहित बेसिक का दो प्रतिशत भुगतान, खिलाड़ियों को किट अलाउंस में वृद्धि, महंगाई भत्ता संशोधन, लैपटॉप राशि मंजूरी, आईडीए और एचआरए संशोधन, ग्रेज्युटी सीमा वृद्धि, कर्मचारियों की असमय मृत्यु पर तत्काल अनुकंपा नियुक्ति, चाइल्ड केयर लीव को सवेतनिक लागू करना शामिल है।

इसके साथ ही कोविड अवधि में बंद की गई सभी सुविधाओं की बहाली, होलिडे होम सुविधा पुनः शुरू करने, साइट गेस्ट हाउस के उन्नयन, कर्मचारियों के माता-पिता हेतु मेडिकल आय सीमा को पंद्रह हजार रुपये प्रतिमाह करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, कैंटीन, कंपनशेशन तथा वेलफेयर से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को एक बीएचईएल एक पॉलिसी के तहत भोपाल इकाई में लागू करने की मांग भी शामिल है। कस्तूरबा अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों और तकनीकी स्टाफ की भर्ती, बीएचईएल की भूमि संरक्षण के लिए कर्मचारियों को लीज नीति लागू करने का प्रस्ताव भी प्रमुख मुद्दों में रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित