श्रीनगर , अक्टूबर 18 -- जम्मू-कश्मीर में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रोजेक्ट बीकन के 760 सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) ने अपने वेरीनाग परिसर में एक रंगारंग दिवाली मेले का आयोजन किया है।

इस मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए जहाँ घरेलू सामान, मनोरंजक खेल और बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियों से भरपूर स्टॉल लगाए गए थे। पारंपरिक और आधुनिक कलाओं के सांस्कृतिक प्रदर्शनों ने इस आयोजन में उत्सव का उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर कमांडर 760 बीआरटीएफ इलान कुमार ने दिवाली की पूर्व संध्या पर सभी को शुभकामनाएँ दीं और इस त्योहार को "अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक" बताया। मेले में अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिवारों और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित