हैदराबाद , जनवरी 9 -- भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर विश्वविद्यालयों की जमीन हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया।
नंदी नगर, बंजारा हिल्स स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (एमएएनयूयू) के छात्रों से मुलाकात कर श्री रामा राव ने राज्य सरकार के विश्वविद्यालय की 50 एकड़ जमीन के कथित अवैध अधिग्रहण के खिलाफ उनके विरोध को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।
छात्रों ने श्री रामा राव को बताया कि वे कांग्रेस सरकार की कोशिशों का कड़ा विरोध कर रहे हैं, जिन्हें वे केंद्रीय विश्वविद्यालय को भविष्य में विस्तार के लिए कानूनी तौर पर आवंटित भूमि को वापस लेने की कोशिशें बता रहे हैं।
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए श्री रामा राव ने कांग्रेस पर देश के इकलौते उर्दू विश्वविद्यालय एमएएनयूयू को कमजोर करने और इसका उपयोग रियल एस्टेट के मकसद से करने की कोशिश का आरोप लगाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित