पटना , दिसंबर 3 -- बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को यहां विधानमंडल के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में कहा कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षो में बिहार को एक खुशहाल तथा विकसित राज्य बनाने की दिशा में प्रयास करेगी और इसका देश की प्रगति में अहम योगदान देगा।
श्री खान ने अपने अभिभाषण में कहा कि राज्य सरकार न्याय के साथ विकास के अपने सिद्धांत पर चलते हुए समाज के सभी वर्गों की तरक्की पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरे राज्य में विकास को तेज़ करने के लिए नए कार्यक्रम शुरू किए हैं। उन्होंने राज्य में कानून का राज बनाए रखने और इसे सबसे ज़्यादा प्राथमिकता देने की बात भी कही।
श्री खान ने कहा कि 24 नवंबर, 2005 को बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद पिछले 20 वर्षों में प्रदेश ने काफी तरक्की की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अगले पांच वर्षों में बिहार को एक खुशहाल और विकसित राज्य बनाने और विकास के कामों को और तेज़ करने की दिशा में कम करेगी।
राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में बिहार में कानून का राज है और सरकार ने इसे अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि जिसके लिए पुलिस विभाग का आधुनिकीकरण, डिजिटलाइज़ेशन और विभिन्न तरह के सुधार किये गये हैं।
श्री खान ने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों और समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के कार्यक्रम तैयार किये गये हैं जिनसे राज्य में विकास और समाज के सभी वर्गों की भलाई की हो सके।
राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए ज़्यादा रोज़गार और नौकरी के मौके बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। 2020 में शुरू किए गए सात निश्चय-2 प्रोग्राम के तहत, सरकार ने युवाओं के लिए 10 लाख सरकारी नौकरियां और 10 लाख रोज़गार के मौके बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि करीब 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियों में पहले ही नियुक्त किया जा चुका है, जबकि करीब 40 लाख लोगों को अलग-अलग तरीकों से रोज़गार दिया गया है। कुल मिलाकर, राज्य में अब तक 50 लाख युवाओं को नौकरी या रोज़गार मिल चुका है। सरकार ने अब अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को रोज़गार देने का नया लक्ष्य तय किया है।
श्री खान ने कहा कि सरकार ने घोषणा की है कि सरकार अपने विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं से अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को रोज़गार देने जा रही है।
राज्यपाल ने राजग सरकार की कोशिशों की तारीफ़ करते हुए कहा कि 24 नवंबर, 2005 को नई सरकार बनने के बाद से बिहार ने पिछले दो दशकों में काफ़ी तरक्की की है। बिहार के विकास को तेज़ करने और देश के विकास में इसके योगदान को बढ़ाने के लिए आने वाले पांच सालों में विकास की कोशिशों को और तेज़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य ने दिसंबर 2024 और जनवरी और फरवरी 2025 में की गई प्रगति यात्रा के दौरान सभी ज़िलों के लिए 430 नई योजनाओं को मंज़ूरी दी गई और इन सभी पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी योजनाओं को समय पर पूरा होने का भरोसा भी दिया है।
श्री खान ने कहा कि बिहार को उसके विकास के कामों में केंद्र सरकार से पूरा समर्थन मिल रहा है। जुलाई 2024 के केंद्रीय बजट में, बिहार को सड़कों, इंडस्ट्री और बाढ़ कंट्रोल के उपायों के लिए खास आर्थिक मदद दी गई थी। फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड बनाने, एक नया एयरपोर्ट बनाने और पश्चिमी कोसी नहर के लिए खास मदद देने का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि 2018 में 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' पहले कुछ राज्यों में आयोजित किए गए थे, लेकिन इस साल बिहार में इसे सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जो राज्य के लिए गर्व की बात है।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री की कई खास योजनाओं की चर्चा की और इस सहयोग के लिए श्री मोदी का शुक्रिया अदा या।
श्री खान ने बिहार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रदेश की जनता , चुनाव आयोग और चुनाव प्रक्रिया में शामिल लोगों का शुक्रिया अदा किया । उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का राज मज़बूती से स्थापित हुआ है और सभी क्षेत्रों और समाज के सभी वर्गों में विकास को मज़बूत करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। प्रदेश में असरदार शासन सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरी संसाधन दिए जा रहे हैं।
राज्यपाल ने बिहार में मेडिकल सुविधाओं के विस्तार पर ज़ोर देते हुए कहा कि 27 चुने गए ज़िलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। पटना मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (पीएमसीएच ) को 5,400 बेड के सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अपग्रेड किया जा रहा है, साथ ही 2,500 बेड की अतिरिक्त सुविधा भी दी जा रही है।पटना में इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थानं (आईजीआईएमएस) को भी 1,000 बेड के हॉस्पिटल में परिवार्तित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई ज़िलों में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाए गए हैं, जिससे छात्र राज्य के अंदर ही आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित