पटना, सितंबर 30 -- चुनाव आयोग की ओर से कराये गये मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद बिहार में कुल 7,41,92,357 योग्य मतदाताओं की सूची मंगलवार को जारी की गयी है।
चुनाव आयोग से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 24 जून से चलाये गये विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद बिहार में कुल 7,41,92,357 है, जो पिछले एक अगस्त को जारी किये गये प्रारूप (ड्राफ्ट) सूची से 17,86,601 अधिक है। प्रारूप सूची में एक अगस्त को 7,24,05,456 मतदाताओं के नाम जारी किये गये थे।
चुनाव आयोग ने 24 जून को जब विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू किया था, उस समय बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7,89,69,844 थी, लेकिन पुनरीक्षण के बाद 65,64,075 लोगों के नाम सूची से हटाये गये थे। प्रारूप सूची में दर्ज 7,24,05,756 मतदाताओं के नाम में से आपत्ति और दावा दर्ज होने के बाद 3,66,742 नाम हटा दिये गये थे, जबकि 21,56,343 योग्य मतदाताओं के नाम जोड़े गये। अब पुनरीक्षण प्रक्रिया के बाद बिहार में कुल 7,41,92,357 योग्य मतदाता रह गये हैं।
पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में दर्ज 22,34,136 लोग मृत पाये गये हैं, जिनके नाम सूची से हटा दिये गये हैं। इसी प्रकार 36,44,939 ऐसे मतदाता पाये गये जो स्थायी रूप से कहीं दूसरे जगह चले गये और इनके नाम भी सूची से हटा दिये गये हैं। ऐसे मतदातों की संख्या 6,85,000 है जिनके नाम सूची में दो बार शामिल हैं।
जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल मतदाताओं में से 3,92,07,804 निर्वाचक पुरुष हैं, जबकि 3,49,82,828 निर्वाचक महिलायें हैं। इसके अलावा 1,725 थर्ड जेंडर निर्वाचक भी पंजीकृत हैं।
विशेष श्रेणियों में वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष और उससे ऊपर आयु वर्ग) के कुल निर्वाचकों की संख्या 4,03,985 है। युवा निर्वाचकों (18-19 आयु वर्ग) की संख्या 14,01,150 है, इसके अतिरिक्त, दिव्यांग निर्वाचकों की संख्या 7,20,709 है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित