समस्तीपुर , अक्टूबर 5 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने रविवार को स्पष्ट करते हुए कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव मे मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर इंडिया गठबंधन में कोई पेंच नहीं है।
श्री भट्टाचार्य ने आज समस्तीपुर के जिला अतिथि गृह मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन मे शामिल कुछ दलों का विचार है कि चुनाव के पूर्व गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की धोषणा कर दी जाए। उन्होंने बताया कि जल्द ही महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद की औपचारिक रूप से धोषणा कर दी जायेगी।
भाकपा-माले के नेता ने कहा कि बिहार मे सरकार बदलने की लहर चल रही है और जनता इस बार नीतीश सरकार को गद्दी से उतार देगी। उन्होंने विधानसभा चुनाव मे इंडिया गठबंधन को निणार्यक बहुमत मिलने का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश मे इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
इस अवसर पर भाकपा (माले) की विधान पार्षद शशि यादव, माले के जिला सचिव प्रो.उमेश प्रसाद, माले जिला कमिटी के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं भाकपा माले के राज्य कमिटी की सदस्य वंदना सिंह भी उपस्थित थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित