पटना , नवंबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सभी 13 उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है।
महागठबंधन से उप मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी की पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर 13 सीटों पर उसके उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे थे।
इन सीटों में गौड़ाबौराम, आलमनगर, कुश्वेश्वरस्थान, दरभंगा, औराई, बरूराज, चैनपुर, लौरिया, केसरिया, सिकटी, कटिहार, बिहपुर और गोपालपुर शामिल है।इन सभी सीटों पर वीआईपी के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित