देहरादून/नैनीताल , नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भारी सफलता से उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। राजधानी देहरादून समेत पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ मिष्ठान वितरण किया।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे विकास कार्यों के बूते मिली जीत बताया और कहा कि डबल इंजन और श्री धामी के करिश्मे से आने वाले समय में देव भूमि में भी कमल खिलेगा।
श्री भट्ट ने कहा कि बिहार की महान जनता ने जंगलराज के वारिसों को एक बार फिर से नकारा है और विकास एवं जनकल्याण की नीतियों को आशीर्वाद दिया है। वहां महिला, युवा, गरीब, व्यापारी, कामगार, बुजुर्ग सभी वर्गों ने डबल इंजन सरकार के कार्यों पर वोट किया है।
उन्होंने कहा कि बिहार और इससे पहले कई राज्यों की प्रचंड जीत से प्रदेश के कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार में उत्तराखंड का चौमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश में भी जनता का रुख बताता है कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनावों में भाजपा रिकॉर्ड सीटों के साथ चुनाव जीतेगी।
देहरादून और हल्द्वानी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया और आतिशबाजी की। देहरादून महानगर कार्यालय पर सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा दोपहर होते होते का उत्साह चरम पर पहुंच गया। भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और विजय जुलूस निकाला। पूरे क्षेत्र में "भाजपा जिंदाबाद", "मोदी-मोदी", "भारत माता की जय" के नारों की गूंज सुनाई देती रही।
हल्द्वानी, रुद्रपुर, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचकर जीत की खुशी मनाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित