पटना , नवंबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सभी नौ उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है।
भाकपा के टिकट पर नौ सीटों तेघड़ा, बखरी (सुरक्षित), बछवाड़ा, राजापाकड़ (सुरक्षित), बिहारशरीफ, बांका, हरलाखी, झंझारपुर और करगहर पर उसके उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे थे।इन सभी सीटों पर भाकपा के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित